सड़क सुरक्षा पर सख्त जिलाधिकारी: बिना फिटनेस के वाहन सड़क पर न दिखें
स्कूल वाहनों की जांच और ब्लैक स्पॉट पर एम्बुलेंस की तैनाती के निर्देश
कौशाम्बी जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सख्त निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुर्घटनाओं की ऑडिट से मिलेगा कारणों का पता
जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों का ऑडिट कराया जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटनाएं किन कारणों से हो रही हैं। इससे रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी।
स्कूल वाहनों पर विशेष नजर, फिटनेस जरूरी
डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूली वाहन न चलने पाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि जिन निजी स्कूलों ने अभी तक अपने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं, उन्हें 5 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जाएं। समय से प्रमाण पत्र न देने पर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाए।
ब्लैक स्पॉट पर रहें एम्बुलेंस, सीएचसी-पीएचसी रहे अलर्ट
जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के पास स्थित सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर एम्बुलेंस हर समय तैनात रहें।
विद्यालयों के पास लगें चेतावनी बोर्ड
उन्होंने पिछली बैठक का संदर्भ देते हुए कहा कि सभी हाईवे से सटे स्कूलों पर 15 दिन के अंदर “आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें” जैसे साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। जिन स्थानों पर यह कार्य अभी शेष है, उसे तत्काल पूरा किया जाए।
शहर में ऑटो टैक्सी स्टैंड का चिन्हांकन हो जल्द
डीएम ने शहर में ऑटो व टैक्सी के लिए स्टैंड चिन्हित कर शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री प्रबुद्ध, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री हरवंश सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो- राकेश दिवाकर (हिंदी दैनिक विश्व सहारा)
9658518828
एक टिप्पणी भेजें