जिलाधिकारी ने बच्चे का बढ़ाया हौसला, जनसुनवाई में दी स्कूल ड्रेस और जरूरी सामग्री
कौशांबी: जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई के दौरान गायत्री देवी, पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम चतुरीपुर, थाना सैनी, ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव के कुछ दबंगों ने उनका रास्ता बंद कर दिया है और उन्हें धमकी दी है। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं, जबकि उनके पति बाहर मजदूरी करते हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उप-जिलाधिकारी और थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान गायत्री देवी का 7 वर्षीय बेटा भी उनके साथ था। जिलाधिकारी ने बच्चे से स्कूल न जाने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह नियमित रूप से स्कूल जाता है। जिलाधिकारी ने उसकी पढ़ाई को परखने के लिए कुछ सवाल पूछे, जिन्हें बच्चे ने सही हल किया। इससे प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने उसे स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे, कॉपी-किताब, पेंसिल और रबर प्रदान कर प्रोत्साहित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
व bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें