आतंकवादी हमले के विरोध में भानु संगठन का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन तिल्हापुर मोड़ चौराहे पर प्रशासन की मौजूदगी में फूंका पुतला
कौशाम्बी, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए सैलानियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश फैल रहा है। इसी क्रम में बुधवार 30 अप्रैल को भानु संगठन के ज़िला अध्यक्ष की अगुवाई में तिल्हापुर मोड़ बाजार चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए आक्रोश जताया और पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। भानु संगठन के ज़िला अध्यक्ष ने इस हमले को कायराना करतूत बताते हुए कहा कि देश अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने देश की सुरक्षा और एकता के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। चौराहे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,जिला कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव,शारदा प्रसाद,दिवाकर कुशवाहा, डा.निसार अहमद शशिकला,सुशीला देवी,आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विपिन दिवाकर
63075 19254
एक टिप्पणी भेजें