एडीजी प्रयागराज का कौशांबी दौरा, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

एडीजी प्रयागराज का कौशांबी दौरा, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
प्रयागराज ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक संजीव गुप्ता ने आज कौशांबी का दौरा कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, माफियाओं और सक्रिय अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, रात्रि गश्त और बैंक सुरक्षा को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी जेटीसी और आरटीसी रिक्रूट्स की तैयारियों की समीक्षा की।

जनसुनवाई की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में एएसपी राजेश कुमार सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 
                9648518828

Post a Comment

और नया पुराने