जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं पर की बैठक, लापरवाह बैंक मैनेजरों पर कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं पर की बैठक, लापरवाह बैंक मैनेजरों पर कार्रवाई के निर्देश
कौशाम्बी-जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभिन्न बैंकों में लंबित आवेदनों पर असंतोष जताते हुए कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को सरकार की योजनाओं में सक्रिय सहयोग देना चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा मंझनपुर में 35 आवेदन पत्र लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसबीआई करारी में 37 आवेदन लंबित होने की जानकारी दी गई, जिसमें से कुछ को लोन स्वीकृत किया जा चुका है और शेष में दस्तावेजों की कमी थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैंक कोई भी आवेदन बिना स्पष्ट सूचना के निरस्त न करें। यदि दस्तावेज अधूरे हों, तो आवेदक और संबंधित विभाग से समन्वय कर कमी पूरी कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई आवेदक स्वयं लोन न लेने की बात करता है तो उससे लिखित में बयान लिया जाए। बैंक ऑफ बड़ौदा कनैली एवं बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजरों द्वारा बिना ठोस कारण के कई आवेदन निरस्त किए जाने पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध तहरीर दर्ज करने के निर्देश जीएमडीआईसी को दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विपिन दिवाकर 

Post a Comment

और नया पुराने