जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, टैम्पू-ऑटो को चिन्हित स्टैण्ड पर खड़ा करने के निर्देश
कौशाम्बी-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पिछली बैठक के निर्देशों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी साइनज या अन्य सुविधाओं की कमी हो, उन्हें चिन्हित कर शीघ्र सुधार किया जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट के पास स्थित सीएचसी और पीएचसी को एलर्ट मोड में रहने और वहां एम्बुलेंस की तैनाती के निर्देश भी दिए। साथ ही, टैम्पू व ऑटो के लिए चिन्हित स्टैण्ड बनाए जाने और जहाँ स्टैण्ड बन चुके हैं, वहां ही वाहन खड़े किए जाने के निर्देश दिए। मंझनपुर चौराहे पर जाम की शिकायत पर उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील की और कहा कि निर्धारित स्थानों पर ही दुकानें लगाएं।
बैठक के दौरान सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री हरवंश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर
एक टिप्पणी भेजें