कौशांबी: शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा चायल क्षेत्र के नौवापुर तिराहे (शिवरानी गेस्ट हाउस) के पास उस वक्त हुआ जब बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गई।जानकारी के अनुसार, पूरा मुक्ति गांव निवासी लाल बहादुर सिंह के बेटे बुधराम सिंह की बारात पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव, अंबेडकर नगर पंचायत में दौलत सिंह के घर गई थी। बारात के लौटते समय रात करीब 12:30 बजे यह हादसा हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। और गंभीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान चंद्रबदन सिंह पटेल (मानिकपुर कोटवा), सुनील कुमार (कोटवा), रवि कुमार पटेल (पूरा पजावा, बाकराबाद), और विकास कुमार पटेल (वायुसेना कर्मी, छपरा) के रूप में हुई है। घायल युवक दिलीप कुमार (बड़का कोटवा) का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नौवापुर तिराहे पर ‘अंधा मोड़’ है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस जगह पर सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है।
विश्व सहारा (ब्यूरो राकेश दिवाकर)
व bharat tv gramin
9658518828
एक टिप्पणी भेजें