मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना: ग्रामीण और शहरी कुम्हार अब करें ऑनलाइन आवेदन, 10 लाख तक का ऋण और 25% सब्सिडी का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत कौशांबी जनपद में पारंपरिक कुम्हारी कला और माटी शिल्प को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के कुम्हार जाति के पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक लाभार्थियों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऋण पर सरकार द्वारा 25 प्रतिशत तक की मार्जिन मनी (सब्सिडी) अनुदान स्वरूप दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक माटी कला को आर्थिक सहायता प्रदान कर इसे स्वावलंबन की दिशा में सशक्त बनाना है। इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ पानी के लिए अपने नजदीकी सीएससी (CSC) सहज जन सेवा सेंटर पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। या आधिकारिक वेबसाइट upmatikalaboard.in पर जाकर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
व editor- bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें