नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, गोली मारकर हत्या की आशंका
प्रयागराज - करछना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीहा में सोमवार सुबह एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसे पुलिस ने लावारिस मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नहर में फेंक दिया गया। शव पर चोट के निशान और खून के धब्बे पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान शुरू कर दिया है। हत्या की आशंका को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और हत्यारों को तलाश कर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
editor- राकेश दिवाकर (bharat tv gramin)
9648518828
एक टिप्पणी भेजें