युवक पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल करने का आरोप
कौशाम्बी- सरांय अकिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने युवक पर शारीरिक शोषण, व मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर उसने बताया कि आरोपी पम्पम उर्फ अजय आर्या, जो नशे का आदी और अश्लील प्रवृत्ति का व्यक्ति है।
महिला के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फोन पर अश्लील संदेश और वीडियो भेजकर मानसिक उत्पीड़न करता रहा। आरोप है कि एक दिन पति की अनुपस्थिति में घर में घुसकर जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरकर दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे सामाजिक रूप से बदनाम करने की धमकी दी और रिश्तेदारों के बीच यह अफवाह फैलाई कि उसके साथ अवैध संबंध हैं। इसके अलावा, आरोपी ने महिला पर अपने पति को जान से मरवाने में सहयोग करने का भी दबाव बना रहा था।
पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें