कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित, आपात स्थितियों से निपटने की दी गई ट्रेनिंग

कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित, आपात स्थितियों से निपटने की दी गई ट्रेनिंग
कौशाम्बी-  07 मई 2025  शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कादीपुर मंझनपुर में बुधवार को एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने किया।
मॉक ड्रिल के माध्यम से आम नागरिकों को आपात स्थिति जैसे आगजनी और विस्फोट के दौरान सही प्रतिक्रिया, बचाव के उपाय एवं प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण दिया गया। सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया और उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया देनी है, यह व्यवहारिक रूप में सिखाया गया।
इस अभ्यास में फायर सर्विस, यूपी-112, स्थानीय पुलिस, और भूतपूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी रही। इन्होंने आग बुझाने, घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा आपदा के दौरान सामूहिक राहत कार्यों की लाइव डेमो दी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राएं, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करना और जनसामान्य को सजग बनाना रहा।

विश्व सहारा (ब्यूरो राकेश दिवाकर) व
      editor- bharat tv gramin 
                 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने