निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, डीएम ने दिए कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश
कौशाम्बी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यू.पी. सिडको द्वारा बस डिपो परसरा का कार्य 31 मई तक और मंझनपुर में 50 टीपीडी सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। सिराथू महाविद्यालय की फिनिशिंग कार्य को 10 दिन में हैंडओवर करने को कहा गया। डीएम ने निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कोखराज, छिकवा, कोशम खिराज, सुजातपुर, कड़ा, दरियापुर आदि क्षेत्रों की परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट - विपिन दिवाकर
63075 19254
एक टिप्पणी भेजें