पृथ्वी दिवस पर जनपद न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
जनपद कौशाम्बी- में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर, कौशाम्बी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत, माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के सदस्यों ने सहभागिता कर न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश ने सभी उपस्थितों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और वृक्षों की समुचित देखभाल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के उपरांत, सी.डी.ओ. आवास परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया। इस आयोजन में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण तथा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सक्रिय भागीदारी रही।
इस पर्यावरणीय जागरूकता अभियान की जानकारी अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी, श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल द्वारा साझा की गई।
विश्व सहारा (ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर)
व editor bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें