डीएलआरसी बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश: ऋण वितरण में तेजी लाएं, लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ

डीएलआरसी बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश: ऋण वितरण में तेजी लाएं, लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ 
कौशाम्बी- मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLRC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने बैंकों को निर्देशित किया कि ऋण-जमा अनुपात भारतीय रिजर्व बैंक के मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बैंकों से कहा कि अस्वीकृत ऋण आवेदनों की दोबारा समीक्षा कर, दस्तावेजी कमियों को दूर कर लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए। उद्यान, मत्स्य, खादी ग्रामोद्योग व उद्योग विभागों को भी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, एक जनपद-एक उत्पाद व स्वयं सहायता समूहों की प्रगति पर चर्चा हुई और लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण व स्वीकृत ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने सभी बैंकर्स व अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, जिससे लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक रवीकांत मौर्य समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विश्व सहारा (ब्यूरो राकेश दिवाकर) व bharattvgramin
                9648518828

Post a Comment

और नया पुराने