अपहरण कर भाग रहे मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिस ने सकुशल छुड़ाया 13 वर्षीय बालक

अपहरण कर भाग रहे मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिस ने सकुशल छुड़ाया 13 वर्षीय बालक
जनपद कौशाम्बी में शनिवार देर रात एक 13 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। अलर्ट हुई पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में तीन अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल हो गए, जबकि अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। घर में सो रहे मासूम को उठाकर ले गए बाइक सवार घटना थाना सैनी क्षेत्र के ग्राम कमासिन पहाड़पुर की है, जहां प्रशान्त (परिवर्तित नाम), उम्र लगभग 13 वर्ष, अपने छोटे भाई के साथ घर में सो रहा था। देर रात करीब 12:05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में दाखिल हुआ और बच्चे को जबरन उठाकर सफेद अपाचे बाइक पर बैठाकर कड़ा धाम की ओर फरार हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पर अलर्ट भेजा गया।
एसपी ने संभाली कमान, बॉर्डर सील कराकर बनाई स्पेशल टीमें घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तत्काल कई पुलिस टीमें गठित कीं। जनपद की सीमाएं सील कर दी गईं और प्रमुख चौराहों, लिंक मार्गों तथा नहर किनारों पर नाकाबंदी की गई। बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना सैनी में मुकदमा संख्या 121/25 धारा 140 (3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
CHEVROLET कार से पीछा, खदान में घेराबंदी और फायरिंग 6 अप्रैल की सुबह थाना सैनी, थाना करारी और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीमों ने एक संदिग्ध CHEVROLET BEAT कार को ट्रैक किया। पीछा करते हुए टीम ने ख्वाजा कड़कशाह दरगाह के पास एक मिट्टी खदान में बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए।
अपहृत बालक बरामद, कब्जे से हथियार भी मिले
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को काबू में करते हुए,कार की तलाशी के दौरान अपहृत बालक प्रशान्त को सकुशल बरामद कर लिया गया। उनके कब्जे से 3 देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद किए गए।
बदमाशों ने फिरौती के लिए किया था अपहरण
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई।सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा, पुत्र राम सिंह, निवासी चक सैय्यद अलीपुर, थाना करारी, गुड्डू यादव, पुत्र रामप्रताप, निवासी अमुरा, थाना करारी अमित यादव, पुत्र अजय सिंह, निवासी अड़हरा, थाना करारी,पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रामशिरोमणि विश्वकर्मा के बेटे का अपहरण 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया था। उन्होंने घटना में शामिल अन्य सहयोगियों की जानकारी भी दी है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस की बहादुरी को मिला इनाम,साहसिक कार्रवाई और त्वरित अनावरण के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नकद पुरस्कार से नवाजा गया,अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन ₹50,000 पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र : ₹35,000 पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी ₹25,000 द्वारा दिया गया है।

ब्यूरो-राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) 
                व Bharat TV gramin
                      9648518828

                

Post a Comment

और नया पुराने