एयरफोर्स इंजीनियर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज: पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली एयरफोर्स कैंपस में हुई इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी, उसके पिता शिवकुमार और मां सुनीता शामिल हैं।
हत्या की वारदात का खुलासा
हत्या की यह वारदात 28/29 मार्च की रात को हुई थी, जब एयरफोर्स कैंपस के आवासीय परिसर में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर एसएन मिश्रा की हत्या कर दी थी। जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियों को
मुखबिर की सूचना पर 31 मार्च को पुलिस ने भरेठा मोड़, मरियाडीह जाने वाली सड़क के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद इन पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गईं।
हत्या की वजह और अपराध की साजिश
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी सौरभ के बड़े भाई हनी उर्फ गौतम हत्या के एक मामले में कौशांबी जेल में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से सौरभ ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर एयरफोर्स स्टेशन में चोरी और लूट की योजना बनाई।
28/29 मार्च की रात सौरभ हथियार लेकर कैंपस की दीवार पार कर मिश्रा के घर तक पहुंचा। वह दरवाजा काटने की कोशिश कर रहा था, तभी घर के लोग जाग गए। घबराकर उसने दरवाजे के अंदर हाथ डालकर कुंडी खोलने की कोशिश की, लेकिन जब शोर मचा तो उसने गोली चला दी और भाग निकला। घायल मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अनूप सरोज, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, शान्तनु सिंह, विपिन कुमार वर्मा, वरुण कान्त प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया।
रिपोर्ट- ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व Bharat TV gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें