मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी गति पर सख्त हुए जिलाधिकारी, बैंकों को दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी गति पर सख्त हुए जिलाधिकारी, बैंकों को दिए कड़े निर्देश
कौशांबी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने भारतीय स्टेट बैंक सिराथू और बैंक ऑफ बड़ौदा सिराथू का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और पात्र युवाओं को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भारतीय स्टेट बैंक सिराथू में समीक्षा के दौरान शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार सिंह और ऋण अधिकारी मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के तहत कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4 निरस्त कर दिए गए, 6 को ऋण वितरित किया जा चुका है जबकि शेष 73 आवेदन लंबित हैं। वहीं, वर्ष 2025-26 में 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो सभी लंबित हैं।समीक्षा के समय तीन आवेदक—राजकुमार त्रिपाठी (बुक बाइंडिंग), अनुपम पटेल (साइबर कैफे), हेमचंद्र पटेल (ब्लड कलेक्शन)—स्वयं उपस्थित रहे। बैंक ने आश्वासन दिया कि इन तीनों को शीघ्र ऋण स्वीकृत कर वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने लंबित और निरस्त आवेदनों की पुनः समीक्षा कर पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा, सिराथू में समीक्षा के दौरान ऋण अधिकारी जय सिंह ने बताया कि 2024-25 में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 निरस्त किए गए, 7 को स्वीकृति मिली और 6 को ऋण वितरित किया गया। शेष 21 आवेदन लंबित हैं। वहीं, 2025-26 में 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1 निरस्त और 6 अभी लंबित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा निरस्त किए गए मामलों की भी दोबारा समीक्षा की जाए, जिससे कोई पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट संकेत दिया कि सरकार की युवा उद्यमिता योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बैंकों की जवाबदेही तय की जाएगी।

ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)
                 9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने