जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा नियंत्रण के तहत चार लोगों को तीन माह के लिए किया जिला बदर
कौशाम्बी जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने कड़ा कदम उठाया है। गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 04 लोगों को आगामी तीन माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया है। जिला बदर किए गए व्यक्तियों में रामू जायसवाल, राहुल जायसवाल, लवकुश जायसवाल एवं अजय निवासी गौरा रोड, भरवारी, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी के हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद की शांति, सुरक्षा एवं जनजीवन को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की करवाई होती रहेगी।
विश्व सहारा हिंदी दैनिक (ब्यूरो राकेश दिवाकर) व
editor bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें