प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, हजारों फाइलें और कंप्यूटर जलकर राख, जांच समिति गठित

प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, हजारों फाइलें और कंप्यूटर जलकर राख, जांच समिति गठित
प्रयागराग शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एडेड विद्यालयों से जुड़ी हजारों से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें, कुछ कंप्यूटर एवं फर्नीचर जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने का कारण सर्किट बताया जा रहा है, लोगों की माने तो घटनास्थल पर सभी लाइटें और स्विच बंद पाए गए। इस रहस्यमयी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
धुआं देखकर गार्ड ने दी सूचना, तेजी से फैली आग

निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे मुख्य भवन के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। वहां तैनात आउटसोर्सिंग गार्ड ने इसकी सूचना फार्म सहायक मोहम्मद सैफी को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की गई। जब कमरा खोला गया, तो पता चला कि अनुभाग-14, 15 और 16 में भीषण आग लगी थी, जहां सामान्य अनुभाग प्रथम व द्वितीय, केंद्रीय रसीद अनुभाग और लेखा विभाग (उच्च शिक्षा) के दस्तावेज रखे थे।

और फाइलो का अंबार था आग तेजी से फैली और हजारों दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और कर्मचारी नेताओं के अनुसार, जली हुई फाइलों में वित्तीय लेनदेन, पंजीकरण और एडल्ट स्कूलों से संबंधित जांच फाइलें शामिल थीं। कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार सिंह ने दावा किया कि आग में शिक्षकों की नियुक्तियों और फर्जी तरीके से हुई भर्तियों से जुड़ी जांच फाइलें भी नष्ट हो गई हैं। मौके से कुछ जली हुई फाइलों के अवशेष बरामद हुए हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि हो रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव पांडे ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिन अनुभागों में आग लगी थी, वहां मौजूद फाइलें और कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जल गए। आग कैसे लगी, इसका खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही किया जाएगा।

फायर स्टेशन ऑफिसर राजेश चौरसिया ने भी पुष्टि की कि घटनास्थल पर सभी लाइटें और स्विच बंद थे, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना संदिग्ध हो गई है।

उच्चस्तरीय जांच समिति गठित

अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर दी है। समिति को आग लगने के कारणों के साथ-साथ अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस को दी गई लिखित सूचना

उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) अनुराग श्रीवास्तव ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव को घटना की लिखित सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

एडिटर इन चीफ (राकेश दिवाकर)
              9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने