सपनों को किया साकार आईएएस की परीक्षा पास कर साधना दिवाकर ने रचा इतिहास, जिलाधिकारी ने साल ओढ़ाकर किया सम्मान
कौशाम्बी जनपद की बेटी साधना दिवाकर ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करते हुए। 931वीं रैंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कौशांबी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं साल ओढ़ाकर साधना का स्वागत किया।
ग्राम महमूदपुर, तहसील सिराथू निवासी साधना दिवाकर, श्री गिरधारी लाल की पुत्री हैं। जिलाधिकारी ने साधना की मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा,
"अपने पहले ही प्रयास में आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर आपने जनपद का नाम रोशन किया है। आप कौशाम्बी की बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं और निश्चित ही आपकी इस सफलता से अन्य बालिकाएं भी प्रेरणा लेकर उच्च लक्ष्य हासिल करेंगी।"
इस दौरान साधना दिवाकर ने भी अपने अनुभव साझा किए और जिलाधिकारी से कैडर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। जिलाधिकारी ने साधना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
साधना की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद को गर्वान्वित किया है। उनकी उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है जो कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।
एडिटर इन चीफ राकेश दिवाकर
bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें