अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ईंट भट्ठा श्रमिकों के लिए वृहद कैंप का आयोजन, श्रमिकों के पंजीकरण और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
कौशांबी- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर ईंट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर वृहद पंजीकरण कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकारी लाभों से सीधा लाभांवित करना है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को मंझनपुर ब्लॉक और 5 मई को आकांशीय ब्लॉक कौशांबी में ईंट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के लिए पंजीकरण एवं लेबर कार्ड (श्रमिक पंजीयन) व नवीनीकरण हेतु विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान ऐसे श्रमिकों का नामांकन किया जाएगा जो अब तक किसी योजना के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं।
उन्होंने सभी ईंट भट्ठा मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने भट्ठों पर कार्य कर रहे अपंजीकृत मजदूरों को संबंधित ब्लॉक पर भेजें ताकि उनका समय से पंजीकरण किया जा सके। साथ ही, ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से सभी भट्ठा मालिकों को इस संबंध में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करें।
इस कैंप में श्रमिकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे – आयुष्मान भारत, भवन निर्माण श्रमिक योजना, मातृत्व लाभ, शिक्षा सहायता, आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि वे इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ सकें।
यह आयोजन न केवल मजदूरों के अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor- bharat tv gramin
9648518838
एक टिप्पणी भेजें