स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ओपीडी समय में किया गया बदलाव, गर्मियों को देखते हुए नया शेड्यूल लागू
ड्रेस कोड का पालन करने के लिए स्टाफ को दिया निर्देश
कौशांबी- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य ने ओपीडी संचालन समय में किया गया बदलाव प्रधानाचार्य ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक ओपीडी सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगी। बरसी गर्मी व मरीजों को ध्यान में रखते हुए।
समस्त डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश
संयुक्त जिला चिकित्सालय और चिकित्सा महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी (नियमित/संविदा) को इस नए समय के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ को ड्रेस कोड का पालन करने और अपने एप्रन पर नेम प्लेट लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें