ओसा मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, अपर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
अभी तक अधिकांश केंद्रों पर नहीं हुई खरीद, प्रभारी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी
कौशांबी - अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने ओसा मंडी में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का 1/04/25 को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों को छोड़कर अन्य केंद्रों पर अभी तक खरीद शुरू न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि फसल कटाई शुरू हो चुकी है, इसलिए किसानों से संपर्क कर अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद सुनिश्चित करें।
बिचौलियों पर होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में क्रय केंद्रों के पास बिचौलियों की सक्रियता पाए जाने पर उन्होंने कड़ी चेतावनी दी और स्पष्ट किया कि डिस्ट्रेस सेल (कम कीमत पर मजबूरन बिक्री) किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंडी समिति को रिपोर्टिंग के आदेश
मंडी समिति के क्रय केंद्र प्रभारी दिलीप वर्मा को निर्देश दिया गया कि मंडी में गेहूं की आवक और बाजार भाव की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराएं।
अब तक हुई खरीद का विवरण
ओसा मंडी में कुल 07 क्रय केंद्र संचालित हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 02 और पीसीएफ, पीसीयू, नैफेड, मंडी परिषद तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI) के 01-01 केंद्र शामिल हैं। अब तक खाद्य विभाग के पहले केंद्र पर 82 कुंतल और दूसरे केंद्र पर 55 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
पंजीकरण सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेश दिया कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए पंजीकरण सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा) व bharat tv gramin editor 9648518828
एक टिप्पणी भेजें