नवोदय परीक्षा में शिक्षा चौधरी बनी टॉपर, परिवार और गांव में खुशी की लहर

नवोदय परीक्षा में शिक्षा चौधरी बनी टॉपर, परिवार और गांव में खुशी की लहर
मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, इसका उदाहरण बनीं शिक्षा चौधरी, जिन्होंने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में सफलता हासिल की अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया। 

जनपद कौशांबी के विकासखंड सिराथू के ग्राम खनवारी निवासी शिक्षा चौधरी, जो मूलचंद चौधरी की पुत्री हैं, ने प्राथमिक विद्यालय कोडर से कक्षा 5 तक की पढ़ाई पूरी की। अपनी लगन और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने नवोदय विद्यालय छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की।
गांव और विद्यालय में जश्न का माहौल,शिक्षा की इस उपलब्धि से परिवार, गांव और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक, मित्र और ग्रामीणों ने शिक्षा चौधरी को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के शिक्षकों ने इसे पूरे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि शिक्षा की सफलता अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी।
माता-पिता और शिक्षकों ने जताया गर्व,शिक्षा चौधरी के पिता मूलचंद चौधरी ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "शिक्षा बचपन से ही मेधावी रही है और उसकी मेहनत का यह नतीजा है। हम चाहते हैं कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत करे और बड़े सपने साकार करे।
प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने शिक्षा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि "उनकी यह सफलता गांव के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।"उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।शिक्षा चौधरी की सफलता ने यह साबित कर दिया कि संपन्नता या सुविधाओं की कमी कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। दृढ़ संकल्प और परिश्रम से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। शिक्षा चौधरी को इस उपलब्धि पर गांव, स्कूल और शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
                  9648518828

Post a Comment

और नया पुराने