दबंगों का कहर 30 साल पुरानी बनी दीवार को गिरा कर बना रहे जबरन रास्ता–पीडित का आरोप
जनपद कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दरियापुर (मजरा रनिया) पर में दबंगई का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां गांव के ही दबंगों ने रामचंद्र पुत्र स्व. अमरनाथ पाल की नंबरी जमीन (आराजी संख्या 120) पर अपनी दीवार बना रखा है जो 30 साल पुरानी दीवार है।उसको गांव के ही दबंगों ने मिलकर जबरन गिरा कर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि आरोपियों का रास्ता पहले से ही मुख्य मार्ग काली सड़क से जुड़ा है, और उधर से निकल भी रहे हैं फिर भी जबरन दबंगई के बल पर हमारी जमीन पर कब्जा कर रास्ता बना रहे है।अब देखते हैं पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होगा।
editor in chif राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें