पेयजल परियोजना व गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण, मिली खामियां नोडल अधिकारी ने लापरवाही पर जताई नाराजगी
कौशाम्बी - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी व राजस्व सदस्य रामकेवल ने शुक्रवार को विकास खण्ड सरसवां के दानपुर पत्थरकला क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान हर-घर नल से जल योजना में संतोष जनक प्रगति, वहीं गांव में लगे हैंडपंपों की खराबी पर जताई नाराजगी।
वैसे पूरे जनपद कौशांबी की बात की जाए तो हर-घर जल नल योजना अभी भी आधी अधूरी पानी की टंकियां ही बनी है जिनको अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की प्रगति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां तो नलों से पानी की आपूर्ति सुचारु है। वहीं, दानपुर ग्राम पंचायत में पांच हैंडपंप खराब पाए गए, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।
गौ-आश्रय स्थल पर हरे चारे की गलत जानकारी पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
इसके बाद उन्होंने दानपुर पत्थरकला के अस्थायी गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। वहां चारे की वास्तविक स्थिति व दर्ज विवरण में अंतर पाए जाने पर नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।
रामवन-गमन मार्ग निर्माण की गुणवत्ता की जांच
रामकेवल ने रामवन-गमन मार्ग का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने को कहा।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आगामी दो दिन और जारी रहेगा निरीक्षण दौरा
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी रामकेवल जनपद में 24 व 25 मई को भी विभिन्न योजनाओ जल जीवन मिशन, गौ-आश्रय स्थल, व 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें