कौशांबी में नोडल अधिकारी का निरीक्षण अभियान, रामवन-गमन मार्ग से लेकर ओवरब्रिज तक कार्यों की गुणवत्ता परखने का लिया जायजा
रामवन-गमन मार्ग पर कोर कटिंग से परखी गुणवत्ता

कौशांबी- जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने शनिवार को नोडल अधिकारी श्री राम केवल ने कई स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनहित की सुविधाओं की समीक्षा करना था। इस दौरान उन्होंने रामवन-गमन मार्ग, कान्हा गौशाला-पल्हाना, हुसैन मई पेयजल परियोजना और सैयद सरावां ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने रामवन-गमन मार्ग का निरीक्षण करते हुए सड़क की गुणवत्ता और गहराई की जांच की। इसके लिए कोर कटिंग मशीन से सड़क के बीच में गड्ढा खुदवाकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कान्हा गौशाला में पहुंच कर गायों को गुड़ खिलाया
इसके बाद श्री राम केवल पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने संरक्षित गोवंश की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाया। गर्मी को देखते हुए उन्होंने पशुओं के लिए जल की व्यवस्था सतत बनाए रखने और हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूसे के स्टॉक का भी जायजा लिया और पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया।
उन्होंने पेयजल परियोजना की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से ‘हर घर नल से जल’ योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
सैयद सरावां ओवरब्रिज निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी
निरीक्षण के अंतिम चरण में नोडल अधिकारी सैयद सरावां पहुंचे, जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में कोई असुविधा न हो।
इस मौके पर निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संजीव सिंह, अवर अभियंता राम बाबू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विश्व सहारा ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 9648518827
एक टिप्पणी भेजें