जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान डॉक्टर राहुल सोते नजर आए, वहीं फाइलों की अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराजगीकौशाम्बी - जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली, फाइलों के रख-रखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि किसी भी पटल पर फाइलों का रख-रखाव व्यवस्थित नहीं था। कई पटल पर अन्य विभागों की फाइलें बेतरतीबी से पड़ी मिलीं। जब संबंधित कर्मचारियों से फाइलों के विषय में जानकारी मांगी गई तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई और कार्यालय व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. राहुल कार्यालय में सोते हुए पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि स्वास्थ्य योजनाओं और बजट संबंधी मामलों में कर्मचारी जानकारी देने में असमर्थ थे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि संविदा कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए तथा फाइलों का रख-रखाव नियमानुसार और व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन कुमार विश्व सहारा हिंदी दैनिक व bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें