मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी से हड़कंप, कई दुकानों के गिरे शटर
कौशांबी- मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर और आस-पास के मेडिकल स्टोरों पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और औषधि निरीक्षण टीम की संयुक्त छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदारों ने अपने स्टोर के शटर फटाफट गिरा दिए। छापेमारी की अगुवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) श्रीमती ममता चौधरी ने की। उन्होंने दुकानदारों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान औषधि निरीक्षक सुनील रावत ने औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी ने 1Lyco DR सिरप का नमूना लिया और जांच के लिए भेजा। वहीं औषधि निरीक्षक ने Rifa-Ven 400, Safistar LB 200 और Ranmox CV625 नामक दवाओं के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त ने कहा कि आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। ऐसी कार्रवाइयां आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। वहीं कहा रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो राकेश दिवाकर/विपिन दवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor- bharat tv gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें