प्रेम संबंध बना मौत की वजह, श्रवण कुमार हत्याकांड का खुलासा

प्रेम संबंध बना मौत की वजह, श्रवण कुमार हत्याकांड का खुलासा
कौशांबी थाना सैनी क्षेत्र के जफरपुर गांव में हुई श्रवण कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मृतक, महिला आरोपी कमला देवी के नए प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था। इसी कारण उसकी हत्या की गई। घटना 2 अप्रैल 2025 की है, जब श्रवण कुमार अचानक लापता हो गया था। 9 अप्रैल को उसका शव गांव के गुस्से के कुएं में मिला। मृतक के पिता सुखराम की तहरीर पर सैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर 14 मई को दो अभियुक्तों रमेश पुत्र जयसिंह सरोज (फतेहपुर) और कमला देवी पत्नी केशलाल सरोज (कौशांबी)को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने श्रवण को नशीला पदार्थ पिलाकर गला घोंटकर हत्या की और शव को कुएं में फेंक दिया।गिरफ्तारी के समय मृतक का आधार कार्ड, पैंट और कमला देवी की टूटी चूड़ियां भी बरामद हुईं। इस मामले के खुलासे में सैनी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार करवरिया व उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने टीम की सराहना की है। वही विधि कार्रवाई करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा गया।

ब्यूरो राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor bharat tv gramin 
                     9648518828

Post a Comment

और नया पुराने