परिवार परामर्श केंद्र में दो बिखरे रिश्तों की हुई सुलह, प्रेमपूर्वक साथ जीने का लिया संकल्प
कौशांबी- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने शनिवार को दो पारिवारिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने में सफलता प्राप्त की। केंद्र में पहुंचे दोनों दंपत्तियों ने बातचीत और काउंसलिंग के बाद अपने वैवाहिक जीवन को फिर से एक नई शुरुआत देने का निर्णय लिया। परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह सहमति बनी कि अब वे एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे और अपने रिश्ते को टूटने से बचाएंगे। पति-पत्नी दोनों ने परिवारिक कर्तव्यों और एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए सुलह पर सहमति जताई। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है और वे स्वेच्छा से समझौता करना चाहते हैं। परामर्श केंद्र ने दोनों को समझाया कि परिवार में सामंजस्य और आपसी सम्मान ही मजबूत रिश्तों की नींव होते हैं। अंत में परामर्श केंद्र की ओर से दोनों पक्षों को अपने बड़ों का सम्मान करने और एक नई सकारात्मक शुरुआत करने की सलाह दी गई। समझौते के बाद दोनों दंपत्तियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर संबंधों में फिर से विश्वास और प्रेम बहाल करने की पहल की। इस पहल की सभी उपस्थित अधिकारियों और परामर्शदाताओं ने सराहना की और इसे समाज में रिश्तों को सहेजने की एक सकारात्मक मिसाल बताया।
ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें