आंधी-तूफान से हुई क्षति का डीएम ने लिया स्थलीय जायजा, पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने के दिये निर्देश

आंधी-तूफान से हुई क्षति का डीएम ने लिया स्थलीय जायजा, पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने के दिये निर्देश
कौशांबी- में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान से सिराथू तहसील के गांव दरियापुर मझियावा में दीवार गिरने से कई भेड़ों की मौत हो गई और आंधी तूफान से हुए नुकसान की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
और पीड़ित किसान केशलाल रामजस पुत्र से मुलाकात के दौरान बातचीत कर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दैवी आपदा राहत कोष से तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित मुआवजा राशि का परीक्षण कर आज ही भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित को तत्काल राहत मिल सके। और इस भरपाई से वह फिर से भेड़ों को खरीद कर अपना जीवन यापन शुरू कर अपना वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor bharat tv gramin 
                       9658518828


Post a Comment

और नया पुराने