पारिवारिक तनाव से तंग आकर महिला ग्राम प्रधान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मृतका का फाइल फोटो
कौशांबी- कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर सुहेला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव की लगभग 30 वर्षीय महिला ग्राम प्रधान ने पारिवारिक तनाव से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब 11 बजे महिला ने भरवारी रेलवे ट्रैक पर कालका मेल ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका के पति के अनुसार, 28 अप्रैल को घर के ही छोटे भाई से खंडजा पर पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था। तभी से महिला मानसिक तनाव में रहने लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां महिला की दर्दनाक स्थिति में लाश देख परिवार में कोहराम मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला प्रधान पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और तनावग्रस्त दिखाई दे रही थी। शुक्रवार को वह घर से निकली और सीधे रेलवे ट्रैक की ओर चली गई, जहां उन्होंने कालका मेल के सामने छलांग लगा दी। सूचना पाकर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
ब्यूरो राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor - bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें