किन्नर समुदाय की शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
कौशांबी - मंझनपुर स्थित मान्यवर कांशीराम अतिथि गृह में सोमवार को उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की माननीय सदस्य एवं महामंडलेश्वर सुश्री कौशिल्या नंद गिरि (टीना मॉ) ने ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, कल्याण और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में टीना मॉ ने निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवासरत ट्रांसजेंडर बच्चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा अस्पतालों में उनके इलाज के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। वहीं टीना मॉ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत शेष बचे ट्रांसजेंडरों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने पर जोर दिया। निःशुल्क आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में किन्नर समुदाय के लोगों को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ट्रांसजेंडर पोर्टल http://transgender.dosje.gov.in पर अब तक 6 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने आवेदन किया है, जिनमें से 3 को जिलाधिकारी द्वारा पहचान पत्र और प्रमाण-पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र लोगों से पोर्टल पर पंजीकरण कराकर पहचान पत्र बनवाने की अपील की।
इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी अजेन्द्र, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ. हिंद प्रकाश मणि (एसीएमओ), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor - bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें