मुठभेड़ में पकड़ा गया अवैध असलहों का सौदागर, 5 तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ़्तार
कौशाम्बी- थाना पिपरी और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात एक शातिर असलहा तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 5 अवैध तमंचे, 10 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, एक काली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, पिट्ठू बैग और ₹1,000 नकद बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा बॉर्डर के पास शुक्रवार शाम करीब 8 बजे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तेजी से बाइक मोड़कर तिल्हापुर की ओर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख वह ग्राम पिपरी के जंगल की ओर कच्चे रास्ते में भागा, जहां उसकी मोटरसाइकिल गड्ढे में फिसलकर गिर गई। भागने के दौरान युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया। मौके से एक तमंचा 315 बोर और एक पिट्ठू बैग मिला, जिसमें 5 और अवैध तमंचे छिपे थे।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अबू तालिब पुत्र अबरार, निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (हाल पता- हटवा, थाना पूरामुफ्ती) बताया। उसने कबूला कि वह इन तमंचों को बेचने जा रहा था। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जनवरी 2025 में वह गौ-तस्करी में शामिल था, जब उसकी डीसीएम ट्रक चंदौली में पकड़ी गई थी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था।
घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
ब्यूरो राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व
editor bharat tv gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें