बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर भा.कि.यू. ने दी श्रद्धांजलि, विचारों पर चलने का लिए संकल्प

बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर भा.कि.यू.ने दी श्रद्धांजलि, विचारों पर चलने का लिए संकल्प
कौशांबी - भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को चायल तहसील परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों ने न सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि दी, बल्कि उनके विचारों और संघर्षों को याद करते हुए संगठन को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी दोहराया। कार्यक्रम का आयोजन भाकियू जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी की अगुआई में किया गया। उपस्थित किसानों ने बाबा टिकैत के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का जो संदेश दिया, वह संगठन की मूल प्रेरणा बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा, "हमारा संगठन आज भी उन्हीं संकल्पों पर काम कर रहा है, जो बाबा टिकैत ने किसानों के लिए तय किए थे। उन्होंने हमें सिखाया कि किस तरह संगठित होकर अपनी बात को मजबूती से रखना है।" बैठक में वक्ताओं ने बताया कि बाबा टिकैत का जीवन पूरी तरह किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा को समर्पित था। उन्होंने संगठन की स्थापना कर किसानों की समस्याओं को देशभर में मुखर आवाज दी और कई आंदोलनों का सफल नेतृत्व किया। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, बच्चालाल, मैकूलाल पटेल, आशीष शुक्ला, राजन उपाध्याय, विजय सिंह, नरेश सिंह, सुधीर दुबे, विंदेस्वरी प्रसाद, रमाकांत, रघुनाथ, शनिसिंह, साहिल सिंह और सुनीता देवी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विपिन दिवाकर
    63075 19254
    

Post a Comment

और नया पुराने