ईवीएम वेयरहाउस का डीएम कौशांबी ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर चेतावनी
कौशाम्बी- डीएम कौशाम्बी ने ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा में ढिलाई पर दी सख्त चेतावनी। हर रिकॉर्ड और उपकरण की हुई गहनता से जांच।"
लोकतंत्र की नींव मानी जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच की। वेयरहाउस के लॉकर, गेट सील, रिकॉर्ड पंजिका, ड्यूटी चार्ट, और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तक सभी की जांच की वहीं उन्होंने फायर सेफ्टी उपकरणों की वैधता तिथि की भी जांच की और सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका में गहनता से नजर डाली।
वहीं डीएम कौशांबी में चेतावनी दी,कि "सुरक्षा व्यवस्था में ज़रा-सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी में शिथिलता बरतेगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
डीएम ने स्पष्ट किया कि चुनावी उपकरणों की सुरक्षा में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के अंत में उन्होंने मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया।
आगामी चुनावों को देखते हुए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा बेहद अहम है। वही उन्होंने यह भी कहा कि इन मशीनों की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की साख टिकी होती है।
रिपोर्ट- विपिन कुमार
63075 19254
एक टिप्पणी भेजें