महानिरीक्षक प्रयागराज का कौशांबी दौरा, कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर दिए निर्देश
कौशांबी- प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्ष ने आज रविवार को जनपद कौशांबी का दौरा कर कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। दौरे के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। महानिरीक्षक ने जनपद में विशेष रूप से हाईवे के आसपास स्थित होटलों, ढाबों और शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही माफियाओं, सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टरों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस को सख्ती बरतने को कहा गया। बैठक में लंबित विवेचनाओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए निष्पक्ष, त्वरित व साक्ष्य आधारित निस्तारण के निर्देश दिए गए। एससी/एसटी से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने की बात कही गई।महानिरीक्षक ने ई-सम्मन और ई-साक्ष्य एप्लिकेशन की समीक्षा भी की। उन्होंने थानों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन प्राप्त सम्मन और आदेशों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए और बीट पुलिस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए। पुलिसकर्मियों को इन डिजिटल माध्यमों के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नव स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और इसे संवाद व साक्ष्य एकत्रीकरण में उपयोगी बताया। दौरे के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रोफेशनल व प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) 9648518828
एक टिप्पणी भेजें