तंबाकू छोड़ो, जीवन बचाओ" विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेडिकल कॉलेज द्वारा जागरूकता शिविर, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया प्रभावी संदेश

"तंबाकू छोड़ो, जीवन बचाओ" विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेडिकल कॉलेज द्वारा जागरूकता शिविर, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया प्रभावी संदेश
कौशाम्बी विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी के द्वारा बहुउद्देशीय भवन, बरनपुर कादीपुर में एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरिओम कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक करना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू और उससे बने उत्पाद न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी गंभीर दुष्प्रभाव छोड़ते हैं। तंबाकू सेवन से मुंह, गले और फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे किसी भी नशे की शुरुआत न करें, क्योंकि यह धीरे-धीरे जीवन को निगलने वाला जहर है।
शिविर के मुख्य आकर्षणों में से एक रहा एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, जिसमें उन्होंने जीवंत अभिनय के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार तंबाकू का सेवन धीरे-धीरे व्यक्ति को बीमारी की ओर धकेलता है और उसका पूरा जीवन प्रभावित हो जाता है। नाटक में यह भी दर्शाया गया कि पारिवारिक, सामाजिक और मानसिक स्तर पर तंबाकू की लत कितनी विनाशकारी हो सकती है।

कार्यक्रम में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को “तंबाकू सेवन न करने” की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जागरूकता और दृढ़ निश्चय से ही इस बुराई से लड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

इसके साथ ही जूनियर रेजिडेंट डॉ. आरती यादव एवं डॉ. प्रीती यादव द्वारा स्क्रिनिंग ओपीडी के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दांतों की सफाई के महत्व और तंबाकू न सेवन करने के फायदे बताए गए। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन सिर्फ कैंसर ही नहीं, बल्कि मसूड़ों की बीमारियों, सांस की तकलीफ, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगों का भी कारण बनता है।

कार्यक्रम में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के स्टाफ, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सदस्य, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता रही। लोगों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए, ताकि लोग नशे की बुराइयों को समझ सकें और एक स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ा सकें।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दवाकर  (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व editor bharat tv gramin 9648518828


Post a Comment

और नया पुराने