किसान दिवस के अवसर पर आधुनिक खेती व सोलर पंप व बीज योजनाओं की दी गई किसानों को विस्तृत जानकारी

किसान दिवस के अवसर पर आधुनिक खेती व सोलर पंप व बीज योजनाओं की दी गई किसानों को विस्तृत जानकारी
कौशांबी- किसान कल्याण केंद्र, मंझनपुर में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप कृषि निदेशक कौशांबी ने की। बैठक में कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी गईं। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार ने किसानों को बताया कि धान बीज की सीधी बुवाई एवं उपचार से न केवल 20-30% पानी की बचत होती है, बल्कि मजदूरी भी कम लगती है। साथ ही ज्वार, बाजरा और अरहर जैसी फसलों की बुवाई पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। डॉ. योगेंद्र सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और पशु पुरस्कार योजनाओं की जानकारी दी। वहीं इफको प्रतिनिधि अंकित कुमार ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के फायदे बताए। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने बताया कि धान बीज व अन्य फसल बीज राजकीय भंडारों में उपलब्ध हैं। किसानों को मिनीकिट, प्रशिक्षण और भ्रमण योजनाओं से जुड़ने की भी सलाह दी गई। सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा लालजी सरोज ने अनुदानित भंडारण बखारियों की सुविधा की जानकारी दी, जिससे फसल को सुरक्षित रखा जा सके।
इस मौके पर किसानों को सोलर पंप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक बोर की गहराई और टोकन मनी जमा करने की विस्तृत जानकारी भी दी गई। बताया गया कि वर्तमान में लक्ष्य उपलब्ध हैं और इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम में सुरूचि विश्वकर्मा, विपिन कुमार, कुलदीप गुप्ता, हुबलाल सहित कई अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए किसान उपस्थित रहे।

विश्व सहारा (ब्यूरो राकेश दिवाकर) 
            9648528828

Post a Comment

और नया पुराने