डीएम ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप और उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप और उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
कौशांबी- जिलाधिकारी ने आज बुधवार को मंझनपुर स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र (वर्कशॉप) और विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, आवक-जावक रजिस्टर का अवलोकन किया और जानकारी ली कि ट्रांसफार्मर तय समय-सीमा के भीतर बदले जा रहे हैं या नहीं। उन्होंने यह भी जांचा कि वर्कशॉप में कितने ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे गए हैं और औसतन कितने दिनों में मरम्मत पूरी हो रही है। इसके बाद डीएम ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की अवधि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता और जेई को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को समय-सीमा के भीतर बदला जाए तथा हाल में आए आंधी-तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल और तारों को तत्काल ठीक कराकर आपूर्ति बहाल की जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाये। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्यूरो राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)  व editor- bharat tv gramin 
                   9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने