बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता और सम्मान का संगम, कड़ा ब्लॉक में हुआ कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता और सम्मान का संगम, कड़ा ब्लॉक में हुआ कन्या जन्मोत्सव का आयोजन
महिला आयोग की सदस्य ने दी बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या और बाल श्रम से लड़ने की प्रेरणा, लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र और उपहार
कौशांबी, 04 जुलाई 2025 बेटियों के सम्मान और उनके अधिकारों की सुरक्षा को लेकर कौशांबी के विकास खंड कड़ा में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक और जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा सोशल सेक्टर के सभी विभागों के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह, विशेषकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, बाल श्रम, मिशन शक्ति और कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

श्रीमती कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा

> “बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो समाज से बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।”

कार्यक्रम के दौरान निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के कुल 40 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं फ्रूट जूस के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 5 आशा बहुओं और 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें और अधिक प्रेरणा मिले।

कन्या जन्मोत्सव बना आयोजन का केंद्रबिंदु

कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक और प्रेरक हिस्सा रहा कन्या जन्मोत्सव, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में आयोजित किया गया। यहां हाल ही में जन्मी 10 नवजात बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, कपड़े, बेबी किट, ड्राई फ्रूट्स, गमले और पौधे भेंट किए गए। महिला आयोग की सदस्य ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को बधाई दी और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

ली गई बाल विवाह रोकने की शपथ

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने के दौरान माहौल प्रेरणादायक और उत्साहजनक रहा, जिसमें युवतियों और अभिभावकों ने सहभागिता दिखाई।

योजनाओं की दी गई जानकारी

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मंतशा ने महिला कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाओं — कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार को मिलना चाहिए और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन सुनिश्चित कराए जाने की जरूरत है।

इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जनमानस को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कड़ा, अधिशासी अधिकारी, संरक्षण अधिकारी डीपीएम, यूनिसेफ प्रतिनिधि, प्रभारी जन शिक्षण एवं प्रसार समिति तथा महिला कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह आयोजन केवल एक सरकारी कैंप नहीं, बल्कि एक जन चेतना अभियान था, जिसमें न केवल योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, बल्कि समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास भी किया गया। बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाना और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देना ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की असली आत्मा है, जिसे कड़ा ब्लॉक के इस कार्यक्रम ने बखूबी जीवंत किया।

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश दिवाकर 
       9648518828

Post a Comment

और नया पुराने