पटेल समाज के उत्थान और एकजुटता पर जोर, चेतना मंच की संगोष्ठी में शिक्षा को बताया उन्नति की कुंजी
प्रयागराज। सरदार वल्लभ भाई पटेल चेतना मंच के बैनर तले रविवार को भगवतपुर ब्लॉक के कादिलपुर स्थित राजरानी गेस्ट हाउस में भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंच के संस्थापक शैलेश पटेल ने किया। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पटेल समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और समाज के उत्थान, एकजुटता तथा शिक्षा के महत्व पर अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया गया। इसके बाद संगोष्ठी के मुख्य एजेंडे पर चर्चा शुरू हुई। वक्ताओं ने समाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज तभी तरक्की करेगा जब वह एकजुट होगा और अपने हक के लिए सामूहिक आवाज उठाएगा।
संगोष्ठी में अधिकांश वक्ताओं ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर समाज को आगे बढ़ना है तो बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना अनिवार्य है। इस दौरान एक वक्ता ने प्रेरक उदाहरण देते हुए कहा, "शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।" उन्होंने माता-पिता से आह्वान किया कि वे आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई में कमी न आने दें।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्ति का जीवन बदलती है, बल्कि पूरे समाज को एक नई दिशा देती है। इसके जरिए समाज के लोग प्रशासन, राजनीति, व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं।
2026 एमएलसी चुनाव पर बनी रणनीति
संगोष्ठी में केवल सामाजिक मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि राजनीतिक सहभागिता पर भी चर्चा हुई। मंच के पदाधिकारियों और उपस्थित सदस्यों ने वर्ष 2026 में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर प्रारंभिक रणनीति बनाई। वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व के बिना समाज की समस्याओं को प्रभावी तरीके से हल नहीं किया जा सकता। इसलिए आगामी चुनाव में पूरे पटेल समाज को एकजुट होकर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि समाज की आवाज विधानसभा और विधान परिषद तक पहुंचे।
एकजुटता को बनाया मुख्य उद्देश्य
चेतना मंच के संस्थापक शैलेश पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मंच का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश के पटेल समाज को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन को प्राथमिकता देना होगी। यदि हम आपस में संगठित रहेंगे, तो शिक्षा, रोजगार, राजनीति और सामाजिक मामलों में अपनी स्थिति को मजबूत कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि चेतना मंच भविष्य में भी इस तरह के सम्मेलन, संगोष्ठी और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक संगठन का संदेश पहुंच सके।
समाज के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
संगोष्ठी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पटेल, समाजसेवी रमेश पटेल, पुष्पराज पटेल, विवेकानंद पटेल, सेवानिवृत्त अधिकारी मैदान सिंह पटेल सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे। उन्होंने भी मंच से अपने विचार साझा किए और शिक्षा, रोजगार, युवाओं की भागीदारी तथा महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा की।
वक्ताओं ने कहा कि महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि यदि घर की महिलाएं शिक्षित होंगी, तो आने वाली पीढ़ी को भी बेहतर शिक्षा और संस्कार मिलेंगे। इसके अलावा युवाओं को रोजगार और व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंच द्वारा विशेष पहल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
सामूहिक संकल्प के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में मंच की ओर से समाज की उन्नति और एकजुटता के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इसमें यह निर्णय भी लिया गया कि प्रत्येक ग्राम, कस्बे और शहर में मंच के कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई जाएंगी, जो समाज के मुद्दों पर लगातार काम करेंगी और जरूरत पड़ने पर सामूहिक आंदोलन भी करेंगी।
चेतना मंच की इस संगोष्ठी को पटेल समाज के लोगों ने एक नई शुरुआत के रूप में देखा। उपस्थित लोगों का मानना था कि अगर इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहें और समाज को संगठन के महत्व का एहसास कराया जाए, तो आने वाले वर्षों में समाज की स्थिति और सशक्त होगी।
कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि मंच को डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए समाज के युवाओं को जोड़ना चाहिए, ताकि आधुनिक तकनीक और सूचना का लाभ सभी तक पहुंच सके।
इस तरह, कादिलपुर के राजरानी गेस्ट हाउस में हुई इस संगोष्ठी ने न केवल समाज के मुद्दों को सामने रखा, बल्कि आने वाले समय के लिए स्पष्ट दिशा और रणनीति भी तय की। उपस्थित हर व्यक्ति ने एकजुटता और शिक्षा को समाज के उत्थान की सबसे बड़ी ताकत मानते हुए आगे बढ़ने का वादा किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पटेल, रमेश पटेल, संजीव रजक, पुष्पराज पटेल, विवेकानंद पटेल, सेवानिवृत्त अधिकारी मैदान सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन और युवा मौजूद रहे। संगोष्ठी के अंत में समाज की उन्नति और एकजुटता के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।
चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर(bharat tv gramin) 9454139866, 9648518828
एक टिप्पणी भेजें