संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के मखदूमपुर चौकी अंतर्गत भोजपुर गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। लगभग 22 वर्षीय अजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।

आपको बता दे रविवार सुबह भोजपुर गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे, उन्होंने एक खेत में युवक का शव पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो पहचान अजय कुमार पुत्र स्व. हीरालाल के रूप में हुई। यह खबर आग की तरह फैल गई।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही अजय के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। युवक की मां और बहनों व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। अजय अपने माता-पिता का मझला लड़का था। आसपास मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन मातम के सन्नाटे में किसी की आवाज काम न आई। परिजनों ने बताया कि अजय शनिवार रात तक घर पर ही था और बिल्कुल सामान्य था।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मखदूमपुर चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना के समय की परिस्थितियों को समझने का प्रयास हो रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार अजय मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। पिता के निधन के बाद वह परिवार की जिम्मेदारियां निभा रहा था। उसकी अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं। हर कोई परिजनों के घर जाकर सांत्वना दे रहा है, लेकिन उनकी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

रिपोर्ट विपिन दिवाकर

Post a Comment

और नया पुराने