शौच के लिए गए वृद्ध की नदी में डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम

शौच के लिए गए वृद्ध की नदी में डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम
              मृतक की फाइल फोटो

कौशांबी। जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव में शनिवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। शौच के लिए नदी किनारे गए लगभग 60 वर्षीय वृद्ध की डूबकर मौत हो गई। घटना की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल मज गया और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ मौके पर लग गई।

नदी में पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बूंदा गांव निवासी केशन पुत्र स्वर्गीय सैकू पासी शाम लगभग 6 बजे नदी किनारे शौच करने के लिए गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक वृद्ध जैसे ही नदी में उतरे, उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। और वह बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए।

ग्रामीणों ने शव निकाला, पुलिस को दी सूचना

हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो आदमी नदी किनारे पहुंच गए और नदी में उतरकर खोजबीन करने लगे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। 
इसी बीच ग्रामीणों की सुचना पर थाना पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है ग्रमीणों ने भी बताया कि गांव में शौचालय न होने के कारण लोग मजबूरी में नदी किनारे शौच को जाते हैं और इस तरह की घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

गांव में हुई इस घटना ने एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल दी है। सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त अभियान पर लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत अभी भी गांवों में अलग है। बूंदा गांव में अधिकांश घरों में शौचालय नहीं हैं, जिसके कारण लोग आज भी नदी, खेत और तालाब किनारे शौच करने को मजबूर हैं। इसी लापरवाही की वजह से आज एक की जान चली गई।

रिपोर्ट-विपिन दिवाकर 

Post a Comment

और नया पुराने