प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ, 77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
कौशाम्बी। सेवा पखवाड़ा-राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” के अंतर्गत बुधवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात तथा प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी मिलती है।
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। रक्त की कमी के कारण कई बार मरीजों की जान पर संकट आ जाता है, ऐसे में स्वेच्छा से किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
शिविर में कुल 77 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया। इनमें से शिव प्रताप मौर्य, जितेन्द्र कुमार सोनकर, हुबलाल दिवाकर, रामभजन, नीरज कुमार मोदनवाल, शिव नारायण मिश्रा, जितेन्द्र मौर्यवंशी, मनमोहन लाल कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, अश्विनी कुशवाहा, खेमराज मौर्य, स्वतंत्र कुमार, ऋषि कुमार, संजय लोधी, दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रशान्त कुमार और अजय कुमार जैसे रक्तदाताओं ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर, शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी, मंझनपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी, सिराथू अध्यक्ष भोला यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य जितेन्द्र कुमार, बृहम प्रसाद त्रिपाठी, नीरज मोदनवाल, हर्ष केशरवानी, विमलेश पटेल एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अमले से जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सभी ने रक्तदाताओं की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। जब भी किसी जरूरतमंद को खून की आवश्यकता हो, तो रक्तदाता देवदूत बनकर उसकी जिंदगी बचाते हैं। उन्होंने समाज के हर तबके से अपील की कि वे रक्तदान के महत्व को समझें और इस अभियान से जुड़ें।
एक टिप्पणी भेजें