पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर ग्रामीण पत्रकार उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ने सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा
कौशांबी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक कल्याण को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सोमवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। संगठन की कौशांबी इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और उन्होंने एक स्वर में मांग उठाई कि पत्रकारों को न केवल सम्मान मिले बल्कि उन्हें सुरक्षा और सुविधाएं भी सुनिश्चित कराई जाएं।
पत्रकारों की प्रमुख मांगें
ज्ञापन में सात महत्वपूर्ण मांगें शामिल की गईं। इनमें पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ दिलाना, 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन सुविधा, पत्रकारों के बच्चों के लिए शैक्षणिक छात्रवृत्ति, पत्रकार आवास योजना, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता और पत्रकारिता के दौरान उत्पीड़न होने पर कानूनी संरक्षण दिए जाने की मांग की गई। संगठन ने कहा कि यदि ये मांगें पूरी होती हैं तो पत्रकार अधिक निश्चिंत और सुरक्षित होकर जनहित में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।
पत्रकारों के लिए सुरक्षा जरूरी
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। कई बार उन्हें दबाव, धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पत्रकारों के लिए बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाएं एक ढाल का काम करेंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और आवास योजना जैसी सुविधाएं पत्रकार परिवारों को स्थायित्व और मजबूती देंगी।
नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल और जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अकेला के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर मोहम्मद अरशद, लवलेश कुमार, कामता प्रसाद चौरसिया, राकेश दिवाकर, निहाल शुक्ला, लवलेश लोधी, राजेश द्विवेदी, अमरेन्द्र कुमार, चंद्र प्रकाश और आदर्श मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर कहा कि पत्रकारों की आवाज केवल खबरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उनके अधिकार और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।
सरकार से सकारात्मक पहल की उम्मीद
संगठन ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की इन सात सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे। संगठन ने कहा कि पत्रकार समाज के हर वर्ग की समस्याओं को सामने लाने का काम करते हैं। यदि उन्हें ही सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलेगी तो लोकतंत्र की नींव कमजोर होगी।
पत्रकारिता को मजबूती देने की पहल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सुविधाओं की मांग करना नहीं है, बल्कि पत्रकारिता को और मजबूत बनाना है। यदि पत्रकारों को संरक्षण मिलेगा तो वे निडर होकर सच्चाई जनता तक पहुंचा सकेंगे। यही लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ी ताकत होगी।
कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि पत्रकारों को सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी सुविधाएं देकर न केवल उनके जीवन को सुरक्षित बनाया जाए बल्कि पत्रकारिता की साख को भी और मजबूती प्रदान की जाए।
चीफ एडिटर - राकेश दिवाकर
9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें