जिलाधिकारी ने इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्राओं को किया सम्मानित, नवाचार को दी नई उड़ान

जिलाधिकारी ने इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्राओं को किया सम्मानित, नवाचार को दी नई उड़ान

कौशांबी। जनपद के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, केसारी की कक्षा 10 की छात्राओं मोहिनी और शाजिया खान ने अपने वैज्ञानिक नवाचार और मौलिक विचारों से जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड 2024-25 के अंतर्गत चयनित किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों मेधावी छात्राओं को अवार्ड और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल देखने को मिला।

वैज्ञानिक सोच की सराहना

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा केवल अंक अर्जित करने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि बच्चों को अपनी जिज्ञासा और प्रतिभा से समाज को नई दिशा देनी चाहिए। उन्होंने मोहिनी और शाजिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों छात्राओं ने साबित किया है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी प्रेरित करती हैं कि वे विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार के लिए आगे आएं।

पुरस्कार राशि भी मिली

प्रधानाचार्य नीरज केशरी ने जानकारी दी कि छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है। छात्राओं ने जिस तरह अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रधानाचार्य ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में विद्यालय के और भी छात्र-छात्राएं इस तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।

विद्यालय और जिले के लिए गर्व

सम्मानित होने के बाद दोनों छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यह पुरस्कार आगे और मेहनत करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने अपने शिक्षकों और परिवार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग किया। मोहिनी और शाजिया ने कहा कि भविष्य में वे विज्ञान के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम करना चाहती हैं ताकि समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें।

अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा

समारोह में उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि केवल दो छात्राओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे विद्यालय और जिले के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मान से अन्य छात्र-छात्राओं को भी विज्ञान और अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

जिलाधिकारी का संदेश

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने अंत में कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें अवसर देने की जिम्मेदारी विद्यालयों और समाज की है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करें ताकि उनमें नवाचार की भावना और मजबूत हो।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। जिले में पहली बार इस विद्यालय की छात्राओं को मिला इंस्पायर अवार्ड आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करने की उम्मीद जगाता है।

ब्यूरो-राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक)व Bharat TV Gramin 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने