जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

कौशांबी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को एनआईसी सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंड मंझनपुर और कौशांबी की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं और विभिन्न इंडिकेटर्स की अद्यतन स्थिति जानी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक योजना का लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

योजनाओं की प्रगति पर जोर

बैठक में जिलाधिकारी ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, गोल्डन कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग सहित अन्य प्रमुख इंडिकेटर्स की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें और पोर्टल पर समय से फीडिंग भी कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रगति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भूगर्भ जल पर नाराजगी

जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अपेक्षित प्रगति न मिलने पर संबंधित अधिकारी को चेतावनी जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में भी लापरवाही पाई गई तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

जिम्मेदारी तय करने के निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को केवल कागजों पर पूरा न करें, बल्कि जमीनी स्तर पर वास्तविक कार्य दिखना चाहिए। उन्होंने विभागीय टीमों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और फील्ड विजिट कर प्रगति सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

कठोर रुख अपनाने का संकेत

उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों के कार्य सीधे केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं से जुड़े हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही जिले की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि अब केवल औपचारिकता से काम नहीं चलेगा।

निगरानी व्यवस्था होगी मजबूत

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही प्रगति की स्वतंत्र रूप से भी जांच कराई जाएगी ताकि जमीनी हकीकत सामने आ सके। उन्होंने दोहराया कि जिले के आकांक्षात्मक विकास खंडों में योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन ही प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस दौरान समीक्षा बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी को मिलकर कार्य करने और जनता को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

ब्यूरो राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) 9648518828


Post a Comment

और नया पुराने