अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य ने की समीक्षा बैठक

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य ने की समीक्षा बैठक
योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे, उत्पीड़न प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश

प्रयागराजअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने गुरुवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं उत्पीड़न के मामलों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और किसी भी पात्र को योजनाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

बैठक में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।

छात्रवृत्ति योजना : सदस्य ने जानकारी ली तो समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रों की छात्रवृत्ति अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक प्रेषित कर दी जाएगी।

वृद्धावस्था पेंशन : उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ समय से अवश्य मिले, कोई भी पात्र छूटने न पाए।

सामूहिक विवाह एवं आश्रम पद्धति विद्यालय : इन योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना : समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बजट उपलब्ध होते ही पात्रों को अनुमन्य धनराशि भेज दी जाएगी।

उत्पीड़न प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश

माननीय सदस्य ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित अत्याचार उत्पीड़न प्रकरणों पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और पीड़ितों को अनुमन्य धनराशि समय से उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरणों की जांच समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई गरीब व्यक्ति थाने में अपनी समस्या लेकर आए तो उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और सहानुभूति पूर्वक उसकी बात सुनकर नियमसम्मत कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

माननीय सदस्य ने आयुष्मान भारत योजना पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड समय से बने ताकि उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद मिल सके। उन्होंने इसे गरीबों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए अधिकारियों को सतर्कता और पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

स्वरोजगार और कौशल विकास योजनाएं

माननीय सदस्य ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी (वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। उन्होंने नगर पंचायतों में चतुर्थ श्रेणी की सूची उपलब्ध कराने की भी बात कही।

सरकार की मंशा : अंतिम पायदान तक पहुँचे लाभ

सदस्य ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो।

आईईआरटी छात्रावास का औचक निरीक्षण

बैठक के उपरांत माननीय सदस्य ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईईआरटी कैंपस छात्रावास, छोटा बघाड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और छात्रों के हित में और अधिक सुधार के लिए प्रेरित किया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती पूजा मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राम शंकर पटेल सहित नगर निगम, नगर पंचायत, सूडा/डूडा, उद्योग, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

माननीय सदस्य यह समीक्षा बैठक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के हितों की सुरक्षा और योजनाओं के लाभों को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

 चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर
9454139866,9648518828 


Post a Comment

और नया पुराने